Business

ज्यादा रेंज और एडवांस अपडेट के साथ लॉन्च हुए धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर… नेविगेशन, साउंड सिस्टम, कॉलिंग जैसे कमाल फीचर्स से लैस… आग भी नहीं लगेगी!…

इम्पैक्ट डेस्क.

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी ने अपने SE इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के एडवांस वैरिएंट को अधिक रेंज और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। रेंज में तीन मॉडल ईको, स्पोर्ट और स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड शामिल हैं। SE इको स्कूटर की कीमत 1,29,938 रुपये रखी गई है, जबकि SE स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड 1,38,427 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। अब आइए इसकी कुछ डिटेल्स जानते हैं।

ईवी में मिलेगी स्मार्ट बैटरी

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज अब LiFePO4 स्मार्ट बैटरी के साथ आती है, जो ऐप-बेस्ड हैं। कंपनी का दावा है कि अब यह ईवी आग प्रतिरोधी सेफ्टी फीचर के साथ आती है। स्कूटर अब ट्रेंडी लुक के लिए डुअल डिस्क ब्रेक और नए एलईडी डीआरएल डिजाइन से भी लैस हो गया है।

किस वैरिएंट की कितनी रेंज?

रेंज की बात करें तो इको वैरिएंट में यह 75-90 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। वहीं, स्पोर्ट वैरिएंट में यह 110-140 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है, जबकि SE स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड वैरिएंट की रेंज 150 और 180 किलोमीटर के बीच है।

कोमाकी SE रेंज के फीचर्स
कोमाकी SE रेंज एलईडी फ्रंट विंकर्स, 3000 वॉट हब मोटर, 50 AMP कंट्रोलर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसकी अन्य खासियत में ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ऑन-द-मूव कॉलिंग ऑप्शन और रेडी-टू-राइड फीचर्स के साथ एक टीएफटी स्क्रीन शामिल है।

तीन गियर मोड्स- ईको, स्पोर्ट और टर्बो
ये स्कूटर तीन गियर मोड्स- ईको, स्पोर्ट और टर्बो के साथ आते हैं। इनमें 20 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इन स्कूटरों की कुछ एडवांस फीचर्स में की-फोब कीलेस एंट्री और कंट्रोल के साथ-साथ एंटी-स्किड तकनीक शामिल है।

स्पीड क्या होगी?
SE इको की स्पीड लिमिट 55 से 60 किलोमीटर रखी गई है, जबकि SE स्पोर्ट और SE स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड की स्पीड लिमिट 75 से 80 किलोमीटर है। 

error: Content is protected !!