Madhya Pradesh

सफलता के लिए समर्पण की जरूरत

 भोपाल
 मध्यांचल  प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में कुशल बनाने के साथ साथ उन्हें खेलकूद में भी  आगे बढ़ाने के लिए हमेशा से ही प्रोत्साहित करती  रही  है. गुरुवार को मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भोपाल के तीन दिवसीय  वार्षिक तकनीकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम इन्सिग्निया का आगाज हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीत कपूर,आई पी एस स्टाफ  अफसर टू डीजीपी, विशिष्ठ अतिथि ऋतु चौहान, जॉइंट डायरेक्टर मंडी बोर्ड, भोपाल कुलाधिपति मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रीती पटेल एवं प्रतिकुलाधिपति मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी डॉ.  अजित सिंह पटेल भोपाल थे .

उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है, जो हमें आत्मसंतुष्टि प्रदान करती है.  इससे समाज में प्रेम और सामाजिक न्याय की भावना का विकास होता है.  विनीत कपूर ने कहा कि सफलता के लिए आमतौर पर समर्पण, कड़ी मेहनत, दृढ़ता और कभी-कभी परिकलित जोखिम लेने की आवश्यकता होती है.  हालाँकि सफलता के लिए कोई गारंटीशुदा शॉर्टकट नहीं है, लेकिन निरंतर सुधार पर ध्यान केंद्रित करना, असफलताओं से सीखना और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने की संभावनाओं को काफी बढ़ा सकता है.

 हार से लें सीख: प्रीती पटेल कुलाधिपति प्रीती पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा की कभी भी हार से डरकर हार को दिल पर मत लेना, ज़रूरी है हार से सीखना क्योंकि अच्छे खिलाड़ी भी कभी कभी शून्य पर आउट हो जाते है. इस अवसर पर प्रतिकुलाधिपति मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी डॉ. अजित सिंह पटेल, यूनिवर्सिटी के एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर ईशान पटेल, महानिदेशक डॉ. राजेश कुमार राय, कुलपति प्रोफेसर कमलेश कुमार मिश्रा एवं कुलसचिव प्रोफेसर ललित अवस्थी मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति डॉ. अजित सिंह पटेल द्वारा किया गया. इन्सिग्निया में प्रदेश के 30 से ज्यादा यूनिवर्सिटी कॉलेज के 1500 से भी ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया.

error: Content is protected !!