National News

कांग्रेस विधायक ने पीएम को चिट्ठी लिखकर 2000 और 500 नोट से महात्मा गांधी की फोटो हटाने की मांग की…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट डेस्क.

राजस्थान कांग्रेस के एक विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे गये एक पत्र के जरिये मांग की है कि 2000 और 500 के नोट से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो हटा ली जाए। इसके पीछे विधायक ने तर्क भी दिया है कि वे पीएम मोदी से ऐसा मांग क्यों कर रहे हैं। राजस्थान के सांगोद से विधायक और कांग्रेस नेता भरत सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है, जिसमे उन्होंने मांग की है कि 500 और 2000 रुपये के नोट से गांधी जी के फोटो को हटाया जाना चाहिए। विधायक ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा है कि इन्हीं नोटों का उपयोग रिश्वत लेनदेन के लिए किया जाता है। डांस बार और शराब पार्टी में भी इन नोटों का उपयोग किया जाता है इससे गांधी जी अपमान होता है।

congress mla bharat singh कांग्रेस विधायक ने की पीएम मोदी से मांग आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक ने पीएम मोदी को लिखे गये पत्र में कहा है कि पिछले साढ़े सात दशक में देश में व्यापक विकास हुआ है। गांधी जी सत्य के प्रतीक हैं। 500-2000 के नोट का इस्तेमाल भ्रष्टाचार के लिए किया जा रहा है। एनसीबी अपना काम कर रही है लेकिन गांधी जी के फोटो वाली नोटों का इस्तेमाल भ्रष्टाचार में होता है तो ये गांधी जी का अपमान है।

उन्होंने लिखा कि जनवरी 2019 से लेकर अभी 31 दिसंबर 2020 तक 616 ट्रेप के मामले दर्ज किये गये। औसतन दो केस प्रतिदिन राजस्थान में सामने आते हैं। ट्रेप केस में रिश्वत नगद में ली जाती है। इस तरह की रिश्वत में बड़े नोट (500और 2000) के नोट ज्यादा काम आते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!