Madhya Pradesh

जिले में सी विजिल ऐप से तत्काल हो रहा है शिकायतों का निराकरण

मंडला
जिले में सी विजिल ऐप पर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जिनका निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। मंडला जिले में सी-विजिल ऐप के माध्यम से आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित 14 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिन पर सक्षम अधिकारियों द्वारा त्वरित जांच कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

कम्पलेंट सेल के प्रभारी नितिन तेकाम ने बताया कि निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत सी-विजिल ऐप के माध्यम से की जा सकती है। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए नागरिक को ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो सी-विजिल ऐप पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचरण संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए सी-विजिल ऐप तैयार किया गया है।

error: Content is protected !!