Wednesday, May 15, 2024
State News

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : CM बघेल बोले-आंकड़े मत दिखाएं, SP गश्त करें, ऑनलाइन सट्टा, चाकूबाजी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो… शुरू होगी महिला PCR…

इम्पैक्ट डेस्क.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त रूख अपनाया है। कहा कि, महिलाओं से जुड़े अपराधों को लेकर पुलिस कठोर कदम उठाए। मुख्यमंत्री बघेल ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए जल्द ही महिला पीआर वाहन कर शुरुआत करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र मजबूत होगा, ताकि अपराध को घटित होने से पहले रोका जा सकेगा। CM बघेल शनिवार को कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं। 

विजिबल पुलिसिंग नजर आनी चाहिए
रायपुर स्थित सर्किट हाउस में हो रही कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि विजिबल पुलिसिंग नजर आनी चाहिए। सभी एसपी स्वयं रात्रि गश्त में निकलें। अपराधों की रोकथाम करते हुए केवल छोटे स्तर पर कार्यवाई न करें और आंकड़े न देकर ठोस कार्ययोजना को अंजाम दें। 

नशे का कारोबार खत्म करने सोर्स तक जाएं
मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य और पड़ोसी प्रदेशों से हो रही नशे की तस्करी रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करे। इसके लिए पड़ोसी राज्यों से भी हर स्तर पर जरूरी समन्वय बनाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ऐसे मामलों के सोर्स तक पहुंचकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि नशे का सामान आसानी से क्यों उपलब्ध हो रहा है।

ऑनलाइन सट्टा, चाकूबाजी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए कि ऑनलाइन जुआ पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अनूसूचित जाति, जनजाति के विरुद्ध अपराधों पर पीड़ित को सहायता राशि शीघ्रता से उपलब्ध कराएं। चाकूबाजी की घटनाओं पर भी तेजी से कार्रवाई करें। उन्होने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी ना हों और अपराधियों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। मु

चिटफंड कंपनियों से रिकवरी पर जताई नाराजगी
कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही मुख्यमंत्री बघेल ने चिटफंड कंपनियों को लेकर नाराजगी जताई। कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी होने पर उन्होंने अफसरों से कहा है कि अन्य राज्यों में उनकी संपत्ति हो तो उसकी कुर्की की कार्रवाई शुरू करें। इसके लिए कोर्ट के माध्यम से कुर्की कराने का प्रयास किया जाए। बैठक की शुरुआत में DGP चिटफंड कंपनियों को लेकर जानकारी दे रहे थे। साथ ही CM ने नशे के कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए। कहा कि सोर्स तक जाएं। 

error: Content is protected !!