District Dantewada

कलेक्टर नंदनवार ने शिक्षा विभाग और कोषालय का किया औचक निरीक्षण…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा. कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आज शिक्षा विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे परिसर में भ्रमण किया। कार्यालय में उपस्थित पार्वती बिसेंट को कार्यालयीन समय में अनावश्यक कार्य करते पाया जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी देखी। अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों से कहा कि न केवल निर्धारित समय पर कार्यालय आए और जाएं, बल्कि अपने कार्यों को भी समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि किसी कार्यालय में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी समय पर नहीं आता और शासन के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा मौजूद रहे।

कोषालय का किया निरीक्षण
कलेक्टर विनीत नंदनवार के द्वारा आज जिला कोषालय दंतेवाड़ा के दृढ़ कक्ष का भौतिक सत्यापन किया गया। तत्पश्चात श्री नंदनवार द्वारा कोषालय का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में उपस्थित रहने एवं सुचारू रूप से कार्य संपादित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज कुमार लारिया, शाखा प्रभारी खजांची श्री प्रदीप कुमार मारकण्डेय एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!