Thursday, May 16, 2024
news update
RaipurState News

मुख्यमंत्री ने माखनलाल चतुवेर्दी की पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रसिद्ध कवि, लेखक और पत्रकार पद्मभूषण श्री माखनलाल चतुवेर्दी की 30 जनवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने श्री माखनलाल चतुवेर्दी का देश के लिए योगदान और उनकी रचनाओं को याद करते हुए कहा कि माखनलाल ने अपनी प्रभावशाली लेखनी से लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत किया और उन्हें आजादी की लड़ाई में सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित किया।

आजादी की लड़ाई के दौरान वे कई बार जेल गए। उनकी रचनाओं में प्रकृति प्रेम के साथ त्याग, बलिदान और देश भक्ति का अनूठा संगम दिखाई देता है। उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिलासपुर के सेन्ट्रल जेल में लिखी गई लोकप्रिय रचना पुष्प की अभिलाषा इसका सुंदर उदाहरण है। श्री साय ने कहा कि माखनलाल चतुवेर्दी का साहित्य और देश के लिए अमूल्य योगदान लोगों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

error: Content is protected !!