State News

यहां बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला गन्ना बेस एथेनॉल प्लांट… आज सीएम बघेल करेंगे लोकार्पण…

इंपेक्ट डेस्क.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 सितंबर मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कबीरधाम जिले के विकास के लिए 355 करोड़ 49 लाख 94 हजार रुपये के 133 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 154 करोड़ 69 लाख 02 हजार रुपये की लागत से 50 कार्यां का लोकार्पण और 200 करोड़ 80 लाख 92 हजार रुपये के 83 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 141 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश का पहला गन्ना बेस एथेनॉल प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। यह प्लांट ग्राम राम्हेपुर स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के पीछे बनाया गया है। लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम जिला पंचायत कवर्धा में आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कृषि पर आधारित एथेनॉल प्लांट प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है। 

पीपीपी मॉडल से स्थापित होने वाले देश के पहले एथेनॉल प्लांट की स्थापना के संबंध में अनुबंध भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना और छत्तीसगढ़ डिस्टीलरी लिमिटेड की सहायक इकाई एनकेजे बॉयोफ्यूल लिमिटेड के मध्य किया गया। एथेनॉल संयंत्र की स्थापना से क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे तथा क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि का आधार मजबूत होगा। किसानों को गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा। 

एथेनॉल उद्योग से गन्ना उत्पादक किसानों को मिलेगा लाभ
एथेनॉल प्लांट हाईब्रीड टेक्नॉलाजी से बना है। इसमें गन्ना पेराई सीजन के दौरान सीधे गन्ने के जूस से और आफ सीजन के दौरान मोलासीस से एथेनॉल बनाया जाएगा। गन्ने के रस को एथेनॉल में डायवर्ड करने के कारण अधिक जूस की जरूरत पड़ेगी, उसकी पूर्ति के लिए किसानों से अधिक से अधिक गन्ना क्रय किया जाएगा। किसानों को गन्ने के मूल्य का भुगतान समय पर सुनिश्चित हो सकेगा। कोरोना जनित विपरीत परिस्थितियों, विपरीत आर्थिक परिवेश को ध्यान में रखते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र की आर्थिक एवं तकनीकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यहां पीपीपी मॉडल का चयन किया गया है।

error: Content is protected !!