Big newsSports

दुबई बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में छत्तीसगढ़ बेटे ने 700 प्रतिभागियों को पछाड़ हासिल किया तीसरा रैंक…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर। दुबई में आयोजित बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में छत्तीसगढ़ के अमरेंद्र सिंह वामा ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश के साथ प्रदेश का भी मान बढ़ाया है. इन्होंने 700 प्रतिभागियों को पछाड़कर तीसरा रैंक हासिल किया है. इस कंपटीशन में अमरेंद्र सिंह वामा ने इंडिया को पहला ब्रांज मेडल दिलाया है.

बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में अमरेंद्र सिंह वामा ने ब्रांज मेडल इसके पहले भी दो मेडल अपने नाम कर चुके हैं, जो इंटरनेशनल कंपटीशन थे, जिसमें से दिल्ली में सिल्वर और कुवैत में ब्रॉज मेडल अपने नाम किया था. ये मेडल इन्होंने 2018-19 में जीता था.

इस बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में गोल्ड टर्की के नाम रहा. वहीं ईरान ने सिल्वर पर कब्जा किया, जबकि ब्रांज मेडल पर इंडिया का कब्जा रहा. छत्तीसगढ़ के अमरेंद्र सिंह वामा ने इस मेडल को अपने नाम किया.

वामा ने इसके पहले भी इंटरनेशनल प्रतियोगिता में दो पदक अपने नाम कर चुके हैं. इसमें से दिल्ली में रजत और कुवैत में कांस्य पदक अपने नाम किया था. ये पदक इन्होंने 2018-19 में जीता था. इसमें स्वर्ण तुर्की और ईरान ने रजत पर कब्जा किया.

error: Content is protected !!