State News

ED के दबाव में छत्तीसगढ़ के अफसर : सीएम भूपेश बोले भाजपा के झूठ‌ का सिलसिला खत्म…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तेलंगाना चुनाव में प्रचार करने के बाद छत्तीसगढ़ वापस लौट आए है। रायपुर के विवेकानंद विमानतल पर चर्चा में सीएम भूपेश ने तेलंगाना में भाजपा और बीआरएस के संबंधों पर जमकर हमला बोला है।  सीएम ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा ने बीआरएस की सरकार बनाने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेलंगाना में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है, क्योकि जो रूझान है वह कांग्रेस के पक्ष में दिख रहा है। लगातार सभी दलों के बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार किया है। हमने भी तेलंगाना में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

ईडी छत्तीसगढ़ में अधिकारियों को धमका रही
 
इसके साथ ही बघेल ने ईडी पर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी प्रदेश के अधिकारियों को धमकाने का काम कर रही है। ऐसा सीएम ने भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के आरोपों पर कहा है। सीएम ने कहा कि ईडी और आईटी के चलते वैसे भी सब दबाव में हैं तो भाजपा के नेता इस तहर की नौटंकी क्यों कर रहे हैं। सीएम भूपेश ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान देखा है कि एक तरफ सिकायत भी की जा रही है समान भी पकड़ा जा रहा है लेकिन कभी कोई कार्यवाई नहीं हो रही है। बघेल ने कहा कि हमारे लोगों को ईडी और आईटी की धमकी दी जाती है कि समझ लो।

भाजपा-बीआरएस का यह कैसा रिस्ता

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और बीआरएस के अंदरूनी संबंधों को लेकर एक बार फिर इशारा करते हुए कहा कि तेलंगाना में मीडिया ने मेरे से पूछा है की तेलंगाना के सीएम की बेटी के मामले में ईडी की कार्रवाई अबतक नहीं की गई,सीएम की बेटी को ईडी का नोटिस दिया गया था, बघेल ने कहा इसके बाद भी वो नोटिस मिलने पर भी नहीं पहुंची इसके बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं हुई। सीएम भूपेश ने सवाल उठाया कि आखिर ईडी भाजपा और बीआरएस का यह कैसा रिश्ता है। कुल मिलाकर इन सब चीजों से यह समझा जा सकता है कि भाजपा वहाँ पूरी ताकत लगाकर तेलंगाना में बीआरएस की सरकार बनाने में लगी हुई है। लेकिन तेलंगाना की जनता अभी से पूरी तरीके से समझ चुकी है।

राहुल गांधी बोले तो नोटिस
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओवैसी द्वारा राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर कहा है कि अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी। लोग मूर्खों के सरताज कहेंगे तब भी कार्यवाही नहीं होगी। लेकिन जिस बात को जनता बोलती है वही राहुल गाँधी बोले तो उन्हें नोटिस दे दिया जाता है।

error: Content is protected !!