RaipurState News

छत्तीसगढ़ सरकार ने भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

रायपुर
छत्तीसगढ़ सरकार ने भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में तय समय से पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब 22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अप्रैल माह में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है।

बदलते मौसम के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए अभिभावकों द्वारा स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग की थी जिसके बाद इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी किया है।
 
यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बतादें कि राज्य सरकार के 11 अक्टूबर 2023 के आदेश के मुताबिक एक मई से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश निर्धारित था। अभी 30 अप्रेल तक स्कूल संचालित होने थे मगर गर्मी के कारण

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने भी में रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की थी कि जिले में पारा 42 डिग्री पार कर रहा है, ऐसे में जल्द से जल्द स्कूलों में छुट्टियां की जाएं। अब यह आदेश प्रदेश के सभी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

error: Content is protected !!