viral news

CG : डायल-112 पर फोन कर पुलिस को क्यों बेवजह घूमाता था? पकड़ाने के बाद आरोपी ने दिया यह मजेदार जवाब…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ में डायल – 112 सुविधा आम जन की सुरक्षा के लिए शुरू की गई थी। इस सुविधा के तहत लोग कोई अनहोनी होने पर इस नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना देते हैं ताकि उन्हें जल्द से जल्द मदद मिल सके। लेकिन एक शख्स ने डायल-112 को पुलिस की ही परेशानी का सबब बना दिया था। 

मामला रायपुर का है। डायल-112 पर पिछले कुछ दिनों से पुलिस को लगातार फर्जी कॉल आ रहे थे। दरअसल फोन करने वाला शख्स पुलिस को सूचना देता था कि किसी इलाके में मारपीट, अपहरण या आगजनी जैसी घटना हो रही है और वो मदद के लिए तुरंत पहुंचे। 

सूचना मिलते ही पुलिस तत्परता के साथ वहां पहुंचती थी लेकिन बाद में पता चलता था कि यह सूचना फर्जी है। इसी तरह एक दिन पुलिस को सूचना मिली की टाटीबंध में मारपीट हो रही है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां मारपीट की कोई घटना नहीं हुई थी। एक बार तो एक ही दिन में एक ही मोबाइल नंबर से कई-कई बार फोन कर फर्जी सूचनाएं दी गईं। 

गलत सूचनाओं की वजह से परेशान हो रही पुलिस ने इसके बाद इस पर कार्रवाई करने का फैसला किया। इसके तहत पुलिस ने डायल-112 से उस नंबर का लोकेशन निकाला जिससे उसे फर्जी सूचनाएं मिलती थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस उस शख्स तक पहुंच गई जिसने यह फर्जी जानकारियां दी थी। 

पुलिस ने रविवार को इस मामले के आरोपी मिराज अंसारी को गिरफ्तार किया। मिराज उरला के जागृति नगर का रहने वाला है। मिराज के बारे में पुलिस ने बताया है कि वो जिम में प्रशिक्षण देने का काम करता है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछा गया कि उसने फर्जी फोन कर पुलिस को बेवजह परेशान क्यों किया? तो मिराज ने कहा – मजे लेने के लिए

बहरहाल अब आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने यहां बदमाशों को चेतावनी दी है कि वो ऐसी हरकत खाकी के साथ बिल्कुल ना करें, वरना उन्हें यह काफी महंगी पड़ सकती है।

error: Content is protected !!