Big newsDistrict Beejapur

CG : 10 साल से एक–दूसरे से करते थे प्यार… शादी से कुछ दिन पहले उठी CRPF जवान की अर्थी… होने वाली दुल्हन बोली- ‘उसने वादा तोड़ दिया’…

इंपैक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन के एक जवान की मौत सड़क हादसे में हो गई. जवान विजय मरपल्ली की उम्र 25 वर्ष थी. आगामी 24 फरवरी को उसकी शादी बीजापुर में ही होने वाली थी. शादी से पांच दिन पहले बीते 19 फरवरी को विजय मरपल्ली का निधन हो गया. 17 फरवरी को एक सड़क दुर्घटना में वो घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है. दूल्हे के परिवार के साथ ही होने वाली दुल्हन के गांव में भी शोक की लहर है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के केसई गुड़ा गांव निवासी विजय मरपल्ली सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन के बासागुड़ा कैप्म में पदस्थ थे. 24 फरवरी को होने वाली शादी के लिए वे 3 फरवरी से छुट्टी पर थे. इस दौरान वे अपनी शादी का कार्ड व रिश्तेदारों को कपड़े बांट रहे थे. बीते 17 फरवरी को वे  शादी का कार्ड बांटने व करीबी रिश्तेदारों को कपड़े देने मद्देड़ गये थे. यहां से लौटते वक्त उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर गिरी. भोपालपट्टनम में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बीजापुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. यहां से परिजन उन्हें तेलांगाना के एनमाकोंडा लेकर गए, जहां इलाज के दौरान बीते 19 फरवरी को विजय ने दम तोड़ दिया.

10 साल से था प्रेम संबंध
विजय के भाई विनोद मरपल्ली ने बताया कि तीन भाइयों में विजय मझला था. जिस लड़की से वो पिछले 10 साल से प्रेम संबंध में था, उसी के साथ उसकी शादी 24 फरवरी को होनी थी. शादी से पहले बड़ी अनहोनी हो गई. विजय की होने वाली पत्नी व प्रेमिका रेश्मा यालम रोते हुए कहती हैं स्कूल के दिनों से ही विजय और उसमें प्रेम संबंध थे. विजय ने मरपल्ली में अच्छा घर बनाने और अच्छी जिंदगी देने का वायदा किया था. कई सपने दिखाए थे, लेकिन उसने वायदा तोड़ दिया और हरदम के लिए छोड़ कर चले गया.

error: Content is protected !!