Big newsCrime

CG : अश्लील तस्वीरों से सरकारी अधिकारी को जाल में फंसाया… फिर मांगे एक करोड़ रुपये… पुलिस के चपेट में आया आरोपी…

इम्पैक्ट डेस्क.

नागपुर पुलिस की एंटी एक्टॉर्शन सेल ने नागपुर नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) को ब्लैकमेल करने के आरोप में 27 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सीएफओ के निजी फोटोग्राफ और वीडियो ले लिए थे, जिसके एवज में वह एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। 

छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखता है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित सोनी के रूप में हुई। वह छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव का रहने वाला है। इस वारदात को अंजाम देने में उसकी पत्नी भी मदद कर रही थी, जिसके चलते उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जिस अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहा था, वह उसका ही रिश्तेदार है। 

आरोपी ने ऐसे बिछाया था जाल

पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित ने सीएफओ से संपर्क किया था। अमित ने सीएफओ से कहा था कि उसके पास वे फोटोग्राफ और वीडियो हैं, जो सीएफओ ने उसकी पत्नी को भेजे थे। अमित ने कहा कि अगर वह चाहता है कि इन फोटो व वीडियो को सीएफओ के परिजनों और दोस्तों को न भेजा जाए तो वह एक करोड़ रुपये दे दे। 

70 लाख में हुआ था समझौता

बताया जा रहा है कि अमित और सीएफओ के बीच इस मामले को लेकर समझौता भी हो गया था। सीएफओ उसे 70 लाख रुपये देने के लिए तैयार था और उसने पहली किस्त के रूप में 28 लाख रुपये देने की हामी भी भर ली थी। हालांकि, वह अमित के बार-बार ब्लैकमेल करने से परेशान हो गया और क्राइम ब्रांच को मामले की जानकारी दे दी। पुलिस ने अमित को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह सीएफओ से पैसे ले रहा था। पुलिस ने अमित और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!