Big news

CG : IAS बिश्नोई समेत चारों आरोपितों की रिमांड एक दिन और बढ़ी… आज फिर होंगे कोर्ट में पेश…

इम्पैक्ट डेस्क.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में फंसे IAS अफसर और चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी) के पूर्व CEO समीर विश्नोई की एक दिन की रिमांड और बढ़ा दी गई है। इससे पहले ईडी को छह दिन की रिमांड मिली थी। समीर बिश्नोई के अलावा सूर्यकांत तिवारी, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल व लक्ष्मीकांत तिवारी की भी एक दिन की ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने ईडी को जवाब पेश करने के लिए एक दिन का समय और दिया है। शुक्रवार को फिर चारों को पेश किया जाएगा।

ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। बताया गया था कि पूछताछ में ईडी को कई तरह के सबूत मिले हैं। ईडी ने पहले ही कोर्ट को बताया था कि तलाशी के दौरान समीर विश्नोई के घर में चार किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपये नगद मिले। इन पूरी कार्रवाईयों में कारोबारियों के पास से मिले कुल नगद और सोने को ईडी ने 6.5 करोड़ का बताया था। 11 अक्टूबर को कई जगहों पर ईडी ने छापे मारे थे।

error: Content is protected !!