District Dhamatriviral news

CG : तपती धूप ने नंगे पांव चलते थे स्कूल के बच्चे… पूर्व IPS ने किया ऐसा काम कि अब सब कर रहे तारीफ…

इंपैक्ट डेस्क.

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्कूली बच्चे तपती दोपहर में गर्म तवे जैसी जमीन पर चलने को मजबूर थे. इन बच्चों की तस्वीर जैसे ही एक अखबार में छपी तो छत्तीसगढ़ के पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके विज ने इनकी मदद करने की ठानी. अधिकारी ने बच्चों के स्कूल पहुंचकर उन्हें चप्पलें बांटीं. साथ ही बच्चों को तपती दोपहर में प्यास बुझाने के लिए पानी की बोतलें दीं. अब बच्चों को तवे जैसी गर्म जमीन पर नंगे पैर नहीं चलना पड़ेगा. विज की ये पहले काफी सराही जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग री पोस्ट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

यह है पूरा मामला…
दरअसल बीते दिनों धमतरी जिले के एक क्षेत्रीय अखबार में एक तस्वीर छपी. यह तस्वीर धमतरी के नगरी इलाके में पड़ने वाले गांव अस्सीकान्हार के सरकारी स्कूल के बच्चों की थी. इस तस्वीर में तपती दोपहर में बच्चे पक्की सड़के के किनारे कच्ची सड़क पर चल रहे थे. इसमें कैप्शन था कि दोपहर 1 बजे बच्चे नंगे पैर पक्की सड़क पर नहीं चल पाए तो वे कच्ची सड़क पर उतर गए. इस तस्वीर को रिटायर्ड आईपीएस आरके विज ने देखा. उन्होंने बच्चों की मदद का फैसला लिया. विज ने धमतरी के उसी स्कूल के पास पहुंचकर बच्चों को चप्पलें बांटीं. साथ ही बच्चों को पानी की बोतलें भी दी गईं. विज ने इस पहल की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

विज का छत्तीसगढ़ से है खास कनेक्शन
दरअसल रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आरके विज छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं. इसी कारण उनकी नजर छत्तीसगढ़ की खबरों पर रहती है. इसी दौरान उनकी नजर बच्चों की स्थिति पर पड़ गई. बता दें कि विज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस फोटो के बाद भी कई तरह के लोगों ने उन्हें प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों को विज ने भी रिप्लाई कर जवाब दिया है. ट्विटर पर एक यूजर ने उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अपने पद का दिखावा करना योगदान नहीं है. वे गरीब हैं तो उनका मजाक मत बनाइए. वहीं विज ने भी इस यूजर की बात का रिप्लाई करते हुए कहा कि खुशियां बांटना दिखावा नहीं है.

error: Content is protected !!