Big news

CG : 10 एकड़ में 200 करोड़ की लागत से जल्द बनेगा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल… मरीजों को होगी सुविधा…

इम्पैक्ट डेस्क

केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा जगदलपुर के डिमरापाल में 10 एकड़ में 200 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है। इस हॉस्पिटल के खुलने से बस्तर संभाग के साथ ही ओडिसा व तेलंगाना के मरीजों को काफी फायदा पहुंचेगा। इस हॉस्पिटल को जल्द से जल्द तैयार करने के लिए 22 मई को हेल्थ कमिश्नर के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें आने वाले जुलाई माह तक इसे तैयार करने के साथ ही शुरू करने की बात कही गई है।

बताया जा रहा है की इस सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के लिए सेटअप भी तैयार कर लिया गया है। जिसके लिए 277 पदों की भर्ती भी करने की बात कही गई है। एक और जहां तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती व्यापम के द्वारा परीक्षा के माध्यम से की जाएगी तो वहीं डॉक्टरों की भर्ती भी करने की बात कही गई है।

इस हॉस्पिटल के खुलने से मरीजों को 300 किमी. का सफर तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि यहां सड़क हादसे में घायल होने वाले मरीजों के सिर में लगने वाली गंभीर चोट का इलाज हो सकेगा, साथ ही गुर्दा, कार्डियो, न्यूरो सर्जन के अलावा अन्य गंभीर मरीजों के उपचार के लिए डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। वहीं, इस हॉस्पिटल का बाहरी काम के अलावा मशीनों का आना भी शुरू हो गया है, जिसे लगाने का काम भी शुरू हो गया है। वहीं, हेल्थ कमिश्नर के द्वारा रायपुर में हुए बैठक में बिलासपुर के साथ ही जगदलपुर में बन रहे सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को जल्द ही शुरू करने की बात कही गई है।

error: Content is protected !!