Big newsState News

CG : बार में बिना ID के नो एंट्री… 21 साल से कम के लोगों को शराब परोसी तो जाना होगा जेल… दोपहर 12 से रात 12 बजे तक ही खुल सकेंगे बार…

इम्पैक्ट डेस्क.

बिलासपुर के बार में अब बिना आईडी के एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही 20 साल तक के युवक-युवतियों को शराब देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसा करने पर बार संचालकों को जेल जाना पड़ सकता है। इसे लेकर बिलासपुर पुलिस की ओर से बार संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं रात 12 बजे तक भी बार खुला होने पर मैनेजर और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बार का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कलेक्टर से अनुशंसा की जाएगी। 

10 बार संचालकों को जारी किया गया नोटिस
जिले के 18 बार संचालकों को SSP पारुल माथुर की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इसका मकसद शहर में बढ़ती आपराधिक वारदातों को रोकना है। खास बात यह है कि इन आपराधिक वारदातों में सबसे ज्यादा नाबालिग ही सामने आ रहे हैं। एसएसपी पारुल माथुर ने बताया पिछले कुछ समय से सामने आया है कि कि नाबालिग शराब के नशे में मारपीट, गुंडगर्दी और आपराधिक वारदातें करते हैं। इसकी जांच में पता चला कि कुछ बार में नाबालिगों को एंट्री देकर शराब परोसी जाती है। 

दोपहर 12 से रात 12 बजे तक ही खुल सकेंगे बार
एसएसपी माथुर ने कहा कि, छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट में स्पष्ट प्रावधान है कि नाबालिगों को शराब नहीं बेचनी है। साथ ही बार खुलने और बंद होने के भी नियम है कि वो दोपहर 12 से रात 12 बजे तक ही खुल सकते हैं। उन्होंने कहा कि नाबालिगों को नशे और अपराध से दूर रखने के लिए बार संचालकों को ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं। अब बार में आईडी देखकर ही संचालक और मैनेजर लड़के-लड़कियों को एंट्री दे सकेंगे। इसका पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

नशे में पुलिस बैरिकेड तोड़कर भाग रहे थे
तोरवा क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस टीम नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गुरुनानक चौक पर एसएसपी पारुल माथुर भी चेकिंग का जायजा लेने पहुंची थी। तभी गांधी चौक की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार को देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस पर भी कार नहीं रुकी और बैरिकेड तोड़कर आगे निकल गई। इस पर पुलिस ने पीछा कर कार चालक को पकड़ लिया। उसमें मंगला के भाटिया रेसीडेंसी निवासी शुभम अग्रवाल और युवती तरुणा बैठे थे। दोनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

error: Content is protected !!