Big news

CG : विधायक के बेटे की पुलिस थाने में गुंडागर्दी… आरक्षक की फाड़ी वर्दी, ड्राइवर को भी मारा…

इंपैक्ट डेस्क.

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कांग्रेस के विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक की थाने में घुसकर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है. विधायक के पुत्र ने शुक्रवार की देर रात रायगढ़ के कोतरारोड थाने में घुसकर पुलिस आरक्षक से जमकर मारपीट की और उसकी वर्दी भी फाड़ दी. इतना ही नहीं विधायक के बेटे ने रायगढ़ की सड़क पर भी जमकर उत्पात मचाया और कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की, जिसको लेकर पुलिस ने शनिवार की सुबह एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन केस को सेंसेटिव बताते हुए डिटेल साझा नहीं की गई है.

पुलिस थाने में आरक्षक से मारपीट के के कुछ फोटो भी सामने आए हैं, जिसमे विधायक पुत्र ( पर्पल शर्ट पहने ) पुलिस जवानों के साथ हाथापाई करते नजर आ रहा है. इसका वीडियो भी थाने के सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया है, लेकिन आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस अब तथ्यों को छिपाकर विधायक के बेटे को बचाने में लगी हुई है. शिकायत के मुताबिक कल रात 1 बजे के करीब रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक का पुत्र अपने कुछ दोस्तों के साथ कोतरारोड इलाके में सड़क पर आने जानेवाली गाड़ियों को रोककर गुंडागर्दी करते हुए लोगो से मारपीट कर रहा था. इसी दौरान एक ट्रेलर को जबरदस्ती रोककर उसके ड्राइवर और क्लीनर के साथ भी जमकर मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी.

फिर थाने में हंगामा
मारपीट के बाद पीड़ित ट्रक ड्राइवर इलाके के कोतरारोड थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचा. इसकी भनक जब विधायक पुत्र को लगी तो वो अपने दोस्तो को लेकर थाने पहोच गया और थाने में ही ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की फिर पिटाई की. इसबीच विधायक पुत्र को रोक रहे थाने के आरक्षक एल राठिया की भी विधायक पुत्र और उसके दोस्तों ने जमकर पिटाई कर दी. थाने के अन्यकर्मी बीच बचाव में आयें तो उनके साथ भी हाथापाई की गई और थाने में करीब आधा घंटे तक विधायक पुत्र की गुंडागर्दी चलती रही.

ट्रक ड्राइव ने अलमुद्दीन ने बताया कि हमें जबरदस्ती रोका. हम रुक गए तो ट्रेलर के कांच पर पथराव करने लगे. हमें गाड़ी से उतारकर मारा। थाने पहुंचे तो यहां भी आ गए. यहां थाने में घुसकर हमारे और पुलिसवालों के साथ मारपीट की. एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

error: Content is protected !!