District Narayanpur

CG : पूर्व उपसरपंच की गला घोंटकर हत्या… प्रार्थना कर लौट रहे थे, रास्ते से पकड़कर ले गए नक्सली, पुलिस मुखबिर बता मार दिया… विरोध करने वालों को भी नक्सलियों ने दी धमकी…

इम्पैक्ट डेस्क.

नक्सलियों की कायरना हरकत और करतूत फिर बढ़ने लगी है। नारायणपुर में नक्सलियों ने मंगलवार देर रात पूर्व उपसरपंच की गला घोंटकर हत्या कर दी। पूर्व उपसरपंच प्रार्थना के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते से ही नक्सली उन्हें उठाकर ले गए और डंडे से उनका गला दबा दिया। इसके बाद शव परिजनों को सौंपकर वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इलाके में भी सर्चिंग जारी है। मामला धनोरा थाना क्षेत्र का है।

भतीजों को भी पकड़कर ले गए थे नक्सली
एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि, मंगलवार रात करीब 10 बजे चार वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली ग्राम झारा निवासी पूर्व सरपंच रामजी दोदी के घर पहुंचे। वहां परिजनों ने रामजी के एक रिश्तेदार के घर प्रार्थना के लिए जाना बताया। इसके बाद नक्सलियों ने रामजी के भतीजे मयाराम दोदी और मैनू राम दोदी को पकड़कर ले जाने लगे। रास्ते में रामजी मिले तो उन्हें भी पकड़ लिया। तीनों को लेकर नक्सली जंगल में पहुंचे। वहां पहले से ही 20 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे। उन्होंने रामजी दोदी पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया और फिर डंडे से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। 

विरोध करने वालों को भी नक्सलियों ने दी धमकी
नक्सलियों ने रामजी दोदी का शव उनके भतीजों को उठाकर ले जाने के लिए। फिर वहीं पर्चे फेंके और जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि पुलिस मुखबिरी के चलते रामजी दोदी को हत्या की सजा सुनाई गई थी। साथ ही चेतावनी दी गई है कि ग्रामीणों ने उनके विरोध में काम करना बंद नहीं किया तो उनको भी ऐसी ही सजा मिलेगी। रामजी के परिवार वालों को भी धमकी दी गई है। हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी ने ली है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जवानों की गश्त जारी है।

error: Content is protected !!