Sports

कैंडिडेट्स शतरंज : भारतीय दौड़ में लेकिन नेपोम्नियाश्चि सबसे प्रबल दावेदार

टोरंटो
कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में भारत के आर प्रज्ञानानंदा और डी गुकेश ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन करके सभी को चौंका दिया है और शुरूआती दौर के कठिन मुकाबलों में अच्छी चुनौती पेश की। टूर्नामेंट में मंगलवार को विश्राम दिव है।

ये तीनों खिताब के दावेदार नहीं थे लेकिन गुकेश और प्रज्ञानानंदा ने शुरूआती कठिन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। विदित गुजराती के बारे में हालांकि यह बात नहीं कही जा सकती जो एक सप्ताह पहले भारतीयों में सबसे प्रबल दावेदार था। उन्होंने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नकामूरा को हाल ही में हराया था।

टूर्नामेंट के 14 में से चार दौर हो गए हैं और रूस के इयान नेपोम्नियाश्चि चार में से तीन अंक लेकर शीर्ष पर हैं। रूस पर लगे प्रतिबंध के कारण वह फिडे के ध्वज तले खेल रहे हैं। उन्होंने गुजराती और फ्रांस के फिरोजा अलीरजा को हराया।

अमेरिका के फेबियानो कारूआना और गुकेश उनसे आधा अंक पीछे हैं। प्रज्ञानानंदा चौथे स्थान पर है जबकि गुजराती, अलीरजा, नकामूरा और अबासोव 1.5 अंक के साथ उनसे पीछे है।

 

error: Content is protected !!