Big newsDistrict Raipur

छत्तीसगढ़ में घर बनाना अब ज्यादा महंगा : 20000 रुपये बढ़ा छड़… 15000 तक महंगी हुई रेत, जानें- ईंट-सीमेंट के नए दाम…

इंपैक्ट डेस्क.

रायपुर। पेट्रोल और डीजल के दामों में 40 से 80 पैसे का इजाफा होते ही लोंगो की जुबान महंगाई से बाहर आ जाती है. लोग हापनें लगते हैं. वहीं डीजल के दाम बढ़ते ही अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम हजारों गुना बढ़ जाते हैं. दिसम्बर से अब तक लोहे के दाम में 20 हजार रुपय टन की बढ़ोत्तरी हुई, मगर महंगाई पर सभी मौन है. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले भिलाई के गोपी नायक कहते हैं कि महंगाई के दौर में उद्योगपतियों को सिर्फ एक बहाना चाहिए दाम बढ़ाने का. एक तरह डीजल के दाम प्रति लीटर 40 पैसे बढ़ाया जाता है तो वहीं छड़ सिमेंट सहित बिल्डिंग मटेरियल्स के दाम आसमान छुनें लगते हैं.

भिलाई के ही शरद मिश्रा का कहना है कि कमरतोड़ महंगाई से लगता है कोई राहत मिलनें वाली नहीं है. पेट्रोल डीजल के दाम तो लगातार बढ़ रहें हैं. वहीं बिल्डिंग मटेरियल्स भी काफी महंगे हो गए हैं. एक घर बनाने का सपना लगता है सपना ही रह जाएगा. रायपुर के बिल्डिंग मटेरियल्स व्यापारी प्रकाश इशरानी का कहना है कि व्यवसाय चलाना मुश्किल हो गया है. स्टाॅक तक मेंटेन करनें में अब करोड़ों रुपये लगेंगे. भिलाई में बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करने वाले पियूष सिंह बताते हैं कि सिर्फ छड़ ही नहीं छत्तीसगढ़ में रेत, ईंट, सीमेंट सभी बिल्डिंग मटेरियल के दाम एकाएक ही ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं. रायपुर के व्यावसायी सत्य प्रकाश गुप्ता का कहना है कि घरों में लगने वाले अन्य लोहे के सामान ग्रील, तार व पेंट, इलेक्ट्रानिक उपकरण सभी के दाम आसमान छु रहें हैं.

जानें- रायपुर में बिल्डिंग मटेरियल के दाम
-280 रुपये प्रति बोरी बिकने वाला सीमेंट अब 320 रुपये प्रति बोरी हो गया है.
-जंगरोधक सीमेंट 290 से बढ़ कर 360 रुपये प्रति बोरी हो गया है.
– फ्लाई एश ईंट 2 रुपये 40 पैसे प्रति नग से बढ़ कर 3 रुपय 20 पैसे प्रति नग व 3200 रुपये प्रति हजार हो गया है.
-लाल ईंट का रेट 4 हजार रुपये से बढ़ कर 5500 प्रति हजार नग हो गया है.
-5 हजार रुपये में एक हाइवा रेत पहले मिलती थी, जिसकी कीमत बढ़कर अब 20 हजार रुपये हो गई है.
-एक हाइवा गिट्टी 9 हजार रुपये से बढ़कर 28 हजार रुपये हो चुकी है.
-छड़ 24 दिसम्बर 2021 को 55000 रुपये प्रति दस क्वीटल था, जो अब बढ़कर 75000 रुपये हो गया है.

error: Content is protected !!