Big news

देश के 199 स्टेशनों पर लगेगा बम डिटेक्शन सिस्टम… खर्च होंगे 322 करोड़ रुपये…

इम्पैक्ट डेस्क.

रेलवे स्टेशन अब बम डिटेक्शन सिस्टम (Bomb Detection System) से लैस होंगे। इसके लिए संवेदनशील रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है, जहां एकीकृत सुरक्षा प्रणाली से चाक-चौबंद किया जाएगा। सात हजार से अधिक स्टेशनों में से 199 स्टेशनों पर रेलवे 322.19 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर क्लोज सर्किट टेलीविजन (CCTV) के साथ ही बम डिटेक्शन सिस्टम की एकीकृत सुरक्षा प्रणाली की भी व्यवस्था होगी। 

इन स्टेशनों को माना संवेदनशील 
रेलवे ने जिन संवेदनशील स्टेशनों को चुना है, उसमें मुख्य रूप से यूपी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय, लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, अयोध्या, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर स्टेशन शामिल है। 

रेल मंत्रालय ने दे दी स्वीकृति 
रेल मंत्रालय के अनुसार चिह्नित स्टेशनों के लिए सीसीटीवी, यात्री व सामान की स्क्रीनिंग प्रणाली और बम डिटेक्शन सिस्टम की एकीकृत सुरक्षा प्रणाली की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए 194 बैगेज स्कैनर, 69 अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम, 129 बम का पता लगाने वाले उपकरण स्टेशन को मुहैया कराया गया है। वहीं विस्फोटकों का पता लगाने और ट्रैकिंग के लिए 422 खोजी कुत्ते भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 861 रेलवे स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

error: Content is protected !!