Thursday, May 16, 2024
news update
D-Bastar Division

भाजपा का चिंतन शिविर: सभी चिंताएं भुलाकर नाचे नेता, लोकगीत की धुन पर थिरके पूर्व सीएम रमन सिंह…

Impact desk.

भाजपा की छत्तीसगढ़ में चल रहे एक शिविर की बुधवार को हुई बैठक के बाद पार्टी के नेता अलग ही मूड में नजर आए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई नेता लोकगीतों की धुनों पर थिरकते दिखे। छत्तीसगढ़ भाजपा की बस्तर में एक शिविर रूपी बैठक चल रही है। इस कार्यक्रम को नाम दिया गया है चिंतन शिविर।

बुधवार की शाम को इस चिंतन शिविर की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत अन्य नेता सभी चिंताओं को भुलाकर ढोलक की थाप पर जम कर नाचे। कलाकार बांस से बने ढोल बजा रहे थे। प्रसिद्ध लोकगीत ए पान वाला बाबू की धुन पर रमन सिंह ने पार्टी के बाकी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ तालियां बजा-बजा कर नृत्य किया।

भाजपा के चिंतन शिविर की यह बैठक जगदलपुर में हुई थी। शाम को बैठक समाप्त होने के बाद नाश्ते का कार्यक्रम था और स्थानीय कलाकारों को प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद राष्ट्रीय जनजाति आयोग के पूर्व प्रमुख नंद कुमार साय ने कुछ नेताओं से मंच पर चलने का अनुरोध किया। उधर नेता मंच की ओर चले और साय ने ढोल खुद अपने गले में टांग लिया। 

इसके बाद तो झूमने-नाचने का जो सिलसिला शुरू हुआ उसमें रमन सिंह, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष (संगठन) विष्णुदेव साय और पदाधिकारी पवन साय भी शामिल हुए। राज्यसभा सांसद राम विचार नेतम और नेता शिव रतन शर्मा भी इस दौरान खूब थिरके। रमन सिंह तालियां बजाते हुए नृत्य करते देखे गए। इस दौरान कुछ नेता तो सींग लगा हुआ एक मुकुट भी पहन कर नाचे। बता दें कि 31 अगस्त को शुरू हुआ यह चिंतन शिविर का दो सितंबर को समाप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!