ElectionState News

भाजपा कांग्रेस से धान में एक कदम आगे… घोषणा पत्र में प्रति एकड़ 21 क्विंटल और 3100 रुपए एमएसपी… अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार अपना घोषणापत्र जारी कर ही दिया है। आज जारी किए गए अपने संकल्पपत्र में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़ते प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान और उसकी एमएसपी 3100 रुपए करने का वादा किया है।

इस विडियो में देखिये केंद्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लिए किन संकल्पों का ऐलान किया। घोषणापत्र समिति ने कैसे काम किया? कौन—कौन था शामिल… कौन सी की गई घोषणा देखें, सुने अमित शाह की जुबानी…

रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। शाह ने सबसे बड़ा वादा किसानों और धान खरीदी को लेकर करते हुए कहा- कि कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 के मूल्य से खरीदेंगे। साथ ही एक मुश्त भुगतान करेंगे। इसके अलावा मजदूरों को 10 हजार रुपए देने का वादा भी बीजेपी ने किया है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी संकल्प पत्र लॉन्चिंग में मौजूद रहे।

किसानों- आदिवासियों के लिए वादा

अमित शाह ने कहा कि, बीजेपी सरकार बनने पर कृषि उन्नति योजना की शुरुआत की जाएगी। जिसमें 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 के मूल्य से खरीदेंगे। साथ ही किसानों को एक मुश्त इसका भुगतान किया जाएगा। किसानों को राह नहीं देखनी पड़ेगी। शाह ने कहा, स्पष्ट कर रहा हूं कि- अभी भी धान खरीदी का 2200 रुपए मोदी जी भेज रहे हैं। शाह ने कहा- अब 3131 रुपए बीजेपी की डबल इंजन सरकार का होगा। साथ ही बारदाने की उपलब्धि भी धान की खरीदी से पहले कर देंगे। तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा करेंगे। चरण पादुका योजना फिर से शुरू करेंगे। 4500 रुपए का बोनस अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को बीजेपी देगी।

महिलाओं के लिए वादा

  • महतारी वंदन योजना की शुरुआत बीजेपी करेगी। इस योजना में 12 हजार रुपए सालाना हर विवाहित महिला को देने का फैसला किया है।

युवाओं के लिए वादा

  • एक लाख खाली पदों को 2 साल के अंदर समयबद्ध टाइम टेबल तय कर भर्ती करेंगे।

आवास योजना का वादा

  • 18 लाख प्रधानमंत्री आवास के घर बनाएंगे। हर घर जल पहुंचाने का काम तेज होगा।

अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें

स्वास्थ्य के लिए

प्रत्येक परिवार को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख की मदद तो देंगे ही, साथ ही 10 लाख तक का इलाज CM राहत कोष से किया जाएगा। किसी का भी 5 लाख से ऊपर खर्च होगा तो उसे मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद करेंगे। राज्य में 500 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, ताकि गरीबों को सस्ती दवाइयां मिल सकें। हर संभाग में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (CIMS) और हर लोकसभा क्षेत्र में IIT के तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CIT) बनाएंगे।

बीजेपी के 15 साल में हमने कई काम किए। लेकिन भूपेश जी झूठा प्रचार करते हुए सरकार में आ गए। 5 साल में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ, परिवहन घोटाला किया। गोबर में घोटाला करने वाली सरकार मैंने पहली बार देखी है। 13 सौ करोड़ का गौठान घोटाला हुआ। ऑनलाइन सट्टा एप का घोटाला कांग्रेस सरकार में हुआ। प्रगति तो हुई है लेकिन भ्रष्टाचार में प्रगति हुई है। कांग्रेस सरकार विकास को रोकने वाली सरकार है। युवाओं का रोजगार रोकने वाली सरकार है। तुष्टिकरण इस कदर हावी है कि वोट बैंक के कारण भुवनेश्वर साहू के हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हो रही।

शहरों और निवेश के लिए

NCR के तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाएंगे। इसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई को मिलाकर SCR बनाएंगे। इसमें जमीनों की कालाबाजारी नहीं होगी। निवेश के लिए इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन की शुरुआत करेंगे। निवेश आमंत्रण के लिए वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन होगा।

धार्मिक-पर्यटन के लिए बड़ा वादा

1 हजार किमी की शक्तिपीठ परियोजना की शुरुआत होगी। छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को उत्तराखंड के चार धाम की तर्ज पर विकसित करेंगे। छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला दर्शन कराएंगे। इसके लिए रामलला दर्शन योजना लाएंगे।

‘यह घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र है’

error: Content is protected !!