Politics

BJP को कर्नाटक से मिली सीख : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश से तेलंगाना तक बदला प्लान… असंतुष्टों को साधने की तैयारी…

इम्पैक्ट डेस्क.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) असंतुष्टों वर्गों को संगठन में शामिल करके उन्हें खुश की कोशिश करने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए कल्याणकारी उपायों के पैमाने को बढ़ाएगी। साथ ही अन्य राज्यों के विधायकों से सर्वेक्षण भी कराएगी। भाजपा ने एक और फैसला किया है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची जल्द से जल्द साफ करेगी। 


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। जेपी नड्डा राजस्थान और तेलंगाना की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। साथ ही अमित शाह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
कर्नाटक से प्रेरणा लेते हुए मध्य प्रदेश भाजपा ने लाडली बहना योजना की घोषणा की है। इसके तहत पात्र महिला लाभार्थियों को प्रति माह 1,000 रुपये दिए जाएंगे। ऐसे और भी उपायों की घोषणा की जा सकती है। भाजपा एलपीजी गैस सिलेंडर पर भी लाभ की घोषणा कर सकती है।
इसी तरह राजस्थान में बीजेपी की इकाई ने चुनावी वादों की तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी किसानों को कुछ न कुछ फायदा देने की फिराक में है। इसके अलावा, बीजेपी चार राज्यों में कई नाराज वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा सीटों का प्रभारी नियुक्त करने पर विचार कर रही है।

error: Content is protected !!