Thursday, May 16, 2024
news update
Breaking NewsBusiness

लोकसभा चुनाव से पहले उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी खुशखबरी, LPG सिलेंडर पर एक साल तक ₹300 की मिलेगी छूट

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सरकार इस योजना के तहत मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा सकती है। इस फैसले का फायदा देश के 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को मिलेगा।

क्या है रिपोर्ट
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक योजना के तहत लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी को एक साल बढ़ाने से सरकार को अतिरिक्त ₹12000 करोड़ का खर्च उठाना पड़ सकता है। बता दें कि सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी देती है। इस सब्सिडी की वजह से देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 603 रुपये है। वहीं, दिल्ली में सामान्य ग्राहकों के लिए सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है।

पहले 200 रुपये थी सब्सिडी
पिछले साल तक योजना के तहत लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी। हालांकि, अक्टूबर 2023 में सब्सिडी की रकम 100 रुपये बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई। भारत सरकार वर्तमान में लाभार्थियों को एक वर्ष में 12 रिफिल पर यह सब्सिडी देती है।

2016 में शुरू हुई थी योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई, 2016 में शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों की वयस्क महिलाओं को जमा मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है। 31 अक्टूबर 2023 तक योजना के तहत 9.67 करोड़ एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए योजना विस्तार को मंजूरी दे दी है। 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन के प्रावधान से पीएमयूवाई लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

 

error: Content is protected !!