District Bastar (Jagdalpur)

बस्तर में अब रविवार को बंद आदेश संशोधित… लॉक डाउन में दूसरी बार बस्तर में प्रशासन रिवर्ट… तंबोली के कार्यकाल में भी हुआ था संशोधन… जिले में दूसरा कोरोना पाजिटिव मिला…

इम्पेक्ट न्यूज. जगदलपुर।

बस्तर जिला प्रशासन ने राज्य शासन द्वारा हर रविवार को बंद की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में शनिवार को बंद का संशोधित आदेश वापस ले लिया है। अब रविवार को ही पूर्ण बंदी। कलेक्टर रजत बंसल ने जारी आदेश में कहा है कि यह संपूर्ण बस्तर जिला में क्रियाशील रहेगा।

इधर बस्तर जिला के करपावंड में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। एक दिन पहले जिले में इंटर्नशिप के लिए पहुंचे पांच चिकित्सकों, में से एक के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

छत्तीसगढ़ शासन ने कल जारी अपने आदेश में सप्ताह के छह दिनों तक आर्थिक गतिविधियों को संचालित करने की व्यवस्था दी। पर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में व्यापारियों द्वारा कारोबार बंद रखा जाता है। संभवतः इसी के चलते जिला प्रशासन ने आदेश को संशोधित कर दिया।

इस आदेश को वापस लेकर उसी जावक नंबर पर दूसरा आदेश प्रसारित किया गया। व्यापारियों के पास दोनो की कॉपी पहुंच गई जिससे भारी असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई थी।

देखें पहला आदेश

covid-19-order

देखें संशोधित आदेश

covid-19.-29-5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!