National NewsRajneeti

चुनावी रैलियों, रोड शो पर प्रतिबंध 22 जनवरी तक बढ़ा… आयोग ने जारी किया नया आदेश…

इंपेक्ट डेस्क.

उत्तर प्रदेश समेत पांचों राज्यों में चुनावी रैलियों, रोड शो और जनसंपर्क पर लगी प्रतिबंध 22 जनवरी तक चुनाव आयोग ने बढ़ा दी है। इसके लिए शनिवार को नया आदेश जारी कर दिया गया है। अब तक 15 जनवरी तक यह प्रतिबंध लगाई गई थी।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है।

कानपुर में पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। कहा, सपा दलित विरोधी है। मैं दलित था, इसलिए समाजवादी पार्टी ने मुझे सीआरपीएफ का पहला दलित डीजी बनने से रोक दिया। चुनाव लड़ने के सवाल पर असीम अरुण ने कहा, मेरे अंदर लोक सेवा की क्षमता है। अब ये पार्टी को तय करना है कि मुझे कहां और कैसे इस्तेमाल करना है। असीम ने कहा, अब मैं राजनीति में आ चुका हूं और यहां भी पूरे मन से काम करुंगा।

error: Content is protected !!