Thursday, May 16, 2024
news update
Gadgets

आयुष्मान कार्डधारक को मिलता है पांच लाख रुपये का लाभ… यहां जानें आवेदन का आसान तरीका…

इम्पैक्ट डेस्क.

अगर आप अपने आसपास देखेंगे, तो ऐसे लोगों की संख्या आपको काफी नजर आएगी जो गरीब वर्ग से आते हैं, जो जरूरतमंद हैं आदि। शहरों से लेकर दूर-दराज ग्रामीण इलाकों तक ऐसे लोग मौजूद हैं। ऐसे में केंद्र सरकार, राज्य सरकार के अलावा कई गैर-सरकारी संगठन भी इन लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं। जैसे- केंद्र सरकार ने लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई, जिसका अब नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ हो गया है। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। ऐसे में अगर आप भी पात्र हैं और इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो चलिए आवेदन का तरीका जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

आवेदन के समय इन दस्तावेजों की जरूरत होगी:-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड 
  • एक मोबाइल नंबर

ऐसे कर सकते हैं आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन:-

स्टेप 1

  • अगर आप भी चाहते हैं कि आपको भी 5 लाख के मुफ्त इलाज का लाभ मिले और आप इस योजना के लिए पात्र हैं, तो आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा।

स्टेप 2

  • आपको ध्यान रखना है कि जब आप आवेदन के समय जाएं, तो ऊपर बताए गए दस्तावेजों को अपने साथ जरूर लेकर जाएं। आपको इन दस्तावेजों को संबंधित अधिकारी को सेंटर पर देना है।

स्टेप 3

  • फिर यहां पर मौजूद अधिकारी आपके दस्तावेजों की जांच करते हैं और साथ ही आपकी पात्रता भी चेक करते हैं। इसके बाद सत्यापन में सबकुछ सही पाए जाने पर आपको 10 से 15 दिनों के भीतर आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाता है और फिर आप इसका लाभ ले सकते हैं।
error: Content is protected !!