Thursday, May 16, 2024
news update
Madhya Pradesh

ऑस्ट्रेलिया के नागरिक की इंदौर में मौत, बेटे ने दी शवदाह की परमिशन लेकिन रखी एक डिमांड

इंदौर

इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के नागरिक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने से एंड्रयू की मौत हुई थी। वहीं पुलिस द्वारा अब ऑस्ट्रेलिया के नागरिक का दाह संस्कार इंदौर के विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा। वहीं, एंड्र्यू के परिवार में जब पुलिस द्वारा चर्चा की गई तो उसके बेटे का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार कर उनकी राख हमें भेज दीजिएगा। वहीं, पुलिस द्वारा अब पूरी कानूनी कार्रवाई करने के बाद एंड्रयू को विद्युत शवदाह संस्कार हिंदू रीति से कर कर उसकी राख ऑस्ट्रेलिया भेजी जाएगी।

पूरे मामले को लेकर लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने इस बात की पुष्टि की है कि एंड्र्यू के परिवार वालों से बात करने के बाद अब इंदौर पुलिस द्वारा ऑस्ट्रेलिया के नागरिक का अंतिम संस्कार किया जाएगा और उसकी राख को उसके परिवार को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा।

यह था पूरा मामला

मंगलवार को लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 के होटल ग्रैंड शौर्य का है। यहां ऑस्ट्रेलिया का बेली एंड्रयू ग्रेविन नामक नागरिक दो महीने पहले सोलर पॉवर प्रोजेक्ट पर रिसर्च करने के लिए इंदौर आया था। नागपुर सहित अन्य शहरों का दौरा भी करना था। मंगलवार सुबह वह होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। होटल के स्टाफ के मुताबिक, ये विदेशी नागरिक सुबह से दरवाजा नहीं खोल रहा था। स्टाफ ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया और जब गेट नहीं खोला गया तो स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद लसूड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोलकर देखा तो बेली एंड्रयू गेविन मृत अवस्था में बिस्तर पर ही पड़ा था।

 

error: Content is protected !!