cricket

अश्विन अपना 500वां शिकार राजकोट में हासिल कर सकते हैं, मिलेगी बड़ी उपलब्धि

राजकोट

भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं. अश्विन 500 टेस्ट विकेट के जादुई आंकड़े से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में 9 विकेट झटक चुके हैं. उनका 500वां टेस्ट शिकार कौन होगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा.

97 टेस्ट मैचों में आर अश्विन (R Ashwin) ने 499 विकेट चटकाए हैं. यदि वह राजकोट में एक विकेट और ले लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. अश्विन से पहले भारत की ओर से अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने टेस्ट में 500 विकेट हासिल कर चुके हैं. कुंबले के नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल अभी तक 8 गेंदबाज ही 500 या इससे ज्यादा विकेट ले पाए हैं. अश्विन एक विकेट लेकर नौवें नंबर पर पहुंच जाएंगे.

आर अश्विन ने 89 मैचों में पूरे किए 450 विकेट
37 वर्षीय आर अश्विन ने 9 मैचों में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए थे वहीं 100 विकेट तक पहुंचने के लिए उन्होंने 18 टेस्ट मैचों का सहारा लिया. 29 टेस्ट मैचों में अश्विन ने 150 विकेट पूरे किए वहीं 37 टेस्ट में 200 विकेट हासिल किए. अश्विन ने 45 मैचों में अपना 250वां टेस्ट शिकार किया वहीं 300 विकेट के लिए उन्हें 54 टेस्ट खेलने पड़े. 350 विकेट के लिए अश्विन ने 66 टेस्ट मैचों की मदद ली जबकि 77 मैचों में 400 विकेट पूरे किए. उन्होंने अपने 89वें टेस्ट में 450 विकेट हासिल किए.

100 से कम टेस्ट खेलकर करेंगे 500वां शिकार
आर अश्विन यदि 500 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह मुथैया मुरलीधरन के बाद 100 से कम टेस्ट मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. मुरलीधरन ने अपने 500 विकेट 87 टेस्ट मैचों में पूरे किए थे. अश्विन सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 350, 400 और 450 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय हैं.

अश्विन का पहला शिकार थे उपुल थरंगा, जानिए अन्य आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अल्जारी जोसेफ का विकेट चटकाते ही अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे हुए। 5 जून, 2010 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अश्विन का पहला शिकार उपुल थरंगा थे। इसके अलावा अश्विन का 100वां शिकार क्रिस मार्टिन, 200वां टीनो बेस्ट, 300वां रंगना हेराथ और 400वां रॉस टेलर थे।

अश्विन ने 351 पारियों में लिए 700 विकेट

अश्विन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500वां शिकार दिलरुवान परेरा और 600वां शिकार बेन स्टोक्स थे। अश्विन ने 93 टेस्ट की 175 पारियों में 479 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 23.81 की और इकॉनमी 2.77 की रही। इसके अलावा 113 वनडे की 111 पारियों में उन्होंने 33.5 की औसत और 4.94 की इकॉनमी से 151 विकेट झटके हैं। 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 65 पारियों में उन्होंने 23.22 की औसत और 6.91 की इकॉनमी से 72 विकेट चटकाए हैं।

error: Content is protected !!