bhent mulakatBreaking NewsDistrict Dantewada

दंतेवाड़ा में आदिवासी समाज के सम्मेलन में अरविंद नेताम रहे टार्गेट… पेसा एक्ट से लेकर हर मुद्दे पर खुलकर बोले सीएम भूपेश

इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा।

अनुसूचित क्षेत्र में पेसा एक्ट लागू है। इसके लिए नियम बनाने का काम नहीं किया गया जिसके लिए नियम बनाने का काम किया जा रहा है। अगली कैबिनेट की बैठक में इसे पास कर दिया जाएगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा के मेंडका डबरा मैदान में आयोजित आदिवासी समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा “पेसा एक्ट से किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। ग्राम सभा को पहले से ही अधिकार दिया गया है। नए नियमों में किन क़ानूनों को ग्राम सभा के माध्यम से उपयोग किया जाना है यह तय हो जाएगा। ग्राम सभा में पहले भी पास होता था उसके प्रतिनिधित्व के लिए आबादी का आधार होगा।”

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता अरविंद नेताम का नाम लिए बग़ैर आदिवासी समाज के सम्मेलन में आदिवासियों को भ्रम फैलाने वालों से बचने का सलाह दिया।

जबकि इससे पहले अपने भाषण में ज़िले के प्रभारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा ने सीधे नाम लेकर अरविंद नेताम और सोहन पोटाई पर यह आरोप लगाते भ्रम से बचने की सलाह दी।

सीएम भूपेश बघेल ने आदिवासियों से पूछा कि बदलाव आया या नहीं… भीड़ ने आवाज़ लगाई कि बदलाव आया। इस पर भूपेश बघेल ने कहा हमने गढ़बो छत्तीसगढ़ का नारा दिया था उसे पूरा कर रहे हैं।

सभा में आदिवासी समाज की माँगों का ज़िक्र करते सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि एनएमडीसी का मुख्यालय जगदलपुर में होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में केंद्र सरकार को कई पत्र लिखा है।

डिपाजिट 13 नंदराज पहाड़ को लेकर सीएम ने कहा इसके लिए भी केंद्र से माँग की गई है एमसीएल में 51 प्रतिशत भागीदारी एनएमडीसी की है जबकि राज्य सरकार के सीएमडीसी के पास 49 प्रतिशत भागीदारी है इसलिए फ़ैसला केंद्र सरकार को लेना है।

इससे पहले सांसद दीपक बैज ने सीएम भूपेश बघेल की जमकर प्रशंसा करते पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कई नीतियों की आलोचना करते कहा रमन सिंह बस्तर के विधायकों की सुनते नहीं थे।

जबकि भूपेश बघेल ने सीएम हाउस के दरवाज़े 24 घंटे बस्तर पर संवाद से हर मसले के समाधान के लिए खोल दिया है। बैज ने कहा भूपेश बघेल ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सरकार के खिलाफ होने वाले आंदोलनों में अपनी सरकार की ओर से प्रतिनिधि भेजकर संवाद से समाधान चाहते हैं।

कवासी लखमा ने कहा आदिवासियों को मरवाने का काम रमन सरकार ने किया भूपेश बघेल ऐसे मामलों में भी मुआवज़ा देने का काम कर रहे हैं। 1200 से ज़्यादा आदिवासियों की रिहाई का ज़िक्र भी संबोधन में किया गया।

सभा में विधायक देवती कर्मा ने संक्षेप में अपनी बात रखते सीएम भूपेश बघेल समेत अतिथियों का स्वागत किया। इस सभा में आदिवासी समाज की ओर से सुरेश कर्मा ने स्वागत करते माँग पत्र रखा। सभा में अर्जुन माँझी भी उपस्थित थे।

दन्तेवाड़ा आदिवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री की घोषणा

दन्तेवाड़ा बस स्टैंड के समीप सर्व आदिवासी समाज भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा

जहां जन-जीवन अब सामान्य है, उन अंदरूनी क्षेत्रों के स्कूल और आश्रम जो शहरों में संचालित हैं, उन्हें पुनः मूल ग्रामों में स्थापित किया जाएगा

दन्तेवाड़ा के पातररास में सर्व आदिवासी समाज के भव्य भवन के लिए 5 करोड़ की राशि पहले ही कि जा चुकी है स्वीकृत

मानसिंह ने मुख्यमंत्री से लिया अपने गांव में हुई पुलिया की घोषणा का अपडेट

मुख्यमंत्री ने बताया टेंडर हो चुका है, आपके गांव में जल्द बनेगी 20 करोड़ की पुलिया

मानसिंह के विकास के प्रति जज़्बे को मुख्यमंत्री ने मंच से सराहा मुख्यमंत्री का जवाब सुन चेहरे पर खिल उठी मुस्कान

दन्तेवाड़ा में आदिवासी समाज सम्मेलन के दौरान मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री ने जैसे ही अपना भाषण समाप्त किया कि एक आवाज़ उपस्थित जनसमूह के बीच से आई- मुख्यमंत्री जी मैं एक प्रश्न पूछना चाहता हूं, ग्राम बेंजाम और परसपाल में आपने पुलिया की घोषणा की थी, उसका क्या हुआ ? ग्राम बेंजाम के निवासी मानसिंह का प्रश्न सुन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरन्त कलेक्टर से इसकी जानकारी ली और मानसिंह को बताया कि पुलिया का टेंडर हो चुका है, आपके गांव में जल्द ही 20 करोड़ की लागत से पुलिया के निर्माण होगा। मुख्यमंत्री से अपने गांव में पुलिया निर्माण की अपडेट सुन मानसिंह आश्वस्त हुए और उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया की पुलिया जल्द बनेगी। मुख्यमंत्री ने मंच से ही मानसिंह के विकास के प्रति जज़्बे की सराहना की और कहा कि यह देख कर बहुत खुशी हुई कि आदिवासी खुद अपने विकास के लिए सजग हैं।

error: Content is protected !!