corona pendemic

सूरजपुर से एक और संदिग्ध… 10 की जांच एम्स रायपुर में होगी… यदि पाजिटिव निकले तो बढ़ेगा आंकड़ा…

रायपुर। एम्स के नर्सिंग अधिकारी सहित मंगलवार को छग में कोरोना पाॅजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 3 रह गई थी। शाम तक एक पाजिटिव संक्रमित की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा चार पहुंच गया।

इसके बाद क्वेंरनटाइन सेंटर के 9 नए संदिग्ध रेपिड किट टेस्ट से पहचाने गए।अब आज दोपहर बाद सूरजपुर से झारखंड के एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

इस तरह से छग में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़कर 14 पहुंच गई है। सूरजपुर से जिस बुजुर्ग की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी, वह महाराष्ट्र से लौटा था और राजनांदगांव में उसे 14 दिनों तक क्वारेंटाइन करने के बाद सूरजपुर भेजा गया था।

वहीं जशपुर का जिस युवक में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है, वह भी इस बुजुर्ग के संपर्क में था। दूसरी तरफ सूरजपुर में जिन 9 लोगों का रेपिड जांच पाॅजिटिव आया है, वे सभी उसी बुजुर्ग के संपर्क में थे।

अब जशपुर सहित आसपास के पूरे इलाके, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा में हालात के मद्देनजर प्रशासन को सख्त होने निर्देशित किया गया है। सूरजपुर में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है, तो जशपुर में भी सख्ती बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!