Breaking NewsMadhya Pradesh

स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 अवॉर्ड का ऐलान : इंदौर-सूरत देश के सबसे क्लीनेस्ट शहर, इंदौर लगातार 7 वीं बार सिरमौर

नईदिल्ली /इंदौर /भोपाल

 मध्य प्रदेश का इंदौर भारत में स्वच्छ शहरों का पर्याय बन गया है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में एक बार फिर इंदौर ने देश में पहला स्थान हासिल किया है. सातवीं बार इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है. राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों इस अवॉर्ड को लेने टीम इंदौर की तरफ से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, इंदौर-एक सीट के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव पहुंचे. इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश को दूसरा सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया है.

इंदौर के साथ गुजरात का सूरत भी नंबर वन

मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार सात बार से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है. हालांकि इस बार इंदौर के साथ-साथ गुजरात के सूरत को भी पहला स्थान मिला है. ऐसा पहली बार हुआ है जब स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में दो शहरों को पहला स्थान मिला हो. इंदौर के अलावा अब गुजरात का सूरत भी संयुक्त रूप से देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड लेने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी साझा की और उन्होंने बताया कि इंदौर ने लगातार सातवीं बार ये सम्मान हासिल किया है.

मध्य प्रदेश बना दूसरा सबसे स्वच्छ राज्य

इंदौर के साथ-साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश को भी देश का दूसरा सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया है. देश का सबसे स्वच्छ राज्य महाराष्ट्र बना है. मध्य प्रदेश को मिले स्वच्छता अवॉर्ड को लेने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंच पर पहुंचे. देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़ बना है.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश की जनता के लिए गर्व के पल दिए हैं. मालूम हो कि बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय पहले ही ये ऐलान कर चुके थे कि इस बार भी इंदौर ही देश का सबसे स्वच्छ शहर बनेगा. ऐसे में टीम इंदौर की तरफ से वो दिल्ली में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे.

बड़ी बातें-

– MP के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला. ये अवॉर्ड डायरेक्टर जनरल जीएस राजेश्वरन ने प्राप्त किया.
-MP ने इस बार भारत के दूसरे सबसे स्वच्छ राज्य का अवॉर्ड जीता है. ये पुरस्कार सीएम मोहन यादव ने ग्रहण किया.
-छत्तीसगढ़ को तीसरे सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिला.
-महाराष्ट्र को राज्य की श्रेणी में स्वच्छता का पहला पुरस्कार मिला.

एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर-
 1- इंदौर (मध्यप्रदेश)
2- सूरत (गुजरात)
3- नवी मुंबई (महाराष्ट्र)

-एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में ये टॉप-3 शहर
1-सासवड (महाराष्ट्र)
2-पाटन (छत्तीसगढ़)
3- लोनावाला (महाराष्ट्र)

– भोपाल पांचवां सबसे साफ शहर
भोपाल देश का पांचवां सबसे साफ शहर बना. पिछले साल ये छठवें स्थान पर था.
-इंदौर को गार्बेज फ्री सिटी में सेवन स्टार रेटिंग मिली है. 

error: Content is protected !!