Big news

शोध के लिए राशि बढ़ी : अब 1.5 लाख तक मिलेंगे… जरूरी समान की कर सकते हैं खरीददारी…

इम्पैक्ट डेस्क.

पटना वीमेंस कॉलेज में शोध कार्य के लिए राशि (सीड मनी) बढ़ा दी गई है। शोधार्थियों को शोध कार्य के लिए अब 25 हजार से 1.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। पहले शोध कार्य के लिए 25 हजार की मदद मिलती थी। सीड मनी बढ़ने से पटना वीमेंस कॉलेज में शोध कार्यों को बढ़ावा मिलेगा।

कॉलेज से मिलेगा मदद पटना वीमेंस कॉलेज के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल ( आरडीसी) की ओर से लगातार शोधकार्य के लिए काम किया जा रहा है। कॉलेज में शोधकार्य को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संकायों के प्रोफेसर्स को सीड मनी और छात्राओं को सीपीई के तहत रिसर्च करने पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। कॉलेज के संकाय सदस्यों को आरडीसी द्वारा शोध के लिए अब एक लाख पचास हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता कॉलेज की तरफ से प्रदान की जाएगी।

कॉलेज की ओर से चौथे चरण के शोध के लिए जो भी सदस्य आवेदन करेंगे उन्हें यह निर्धारित राशि दी जाएगी। वहीं शोधार्थियों द्वारा प्रस्तावों में उल्लेखित आवश्यकताओं के अनुसार डेढ़ लाख रुपये के अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी।

पटना वीमेंस कॉलेज में पिछले तीन सालों में 43 संकाय सदस्यों को शोधकार्य के लिए सीड मनी मुहैया कराई गई है। वर्ष 2020-21 में कुल 9 और वर्ष 2021- 22 और 2022-23 में कुल 34 संकाय सदस्यों को सीड मनी दी गई थी।

पटना वीमेंस कॉलेज में यूजीसी और बिहार सरकार की मदद से वर्ष 2014 में हीं केंद्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला का निर्माण किया गया था। इस प्रयोगशाला में शोध के लिए प्रयोग की जाने वाले हर तरह की आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। यहां विज्ञान संकाय की सदस्य और कॉलेज की छात्राएं सीपीई और बीएसआर के तहत शोध करती हैं।

error: Content is protected !!