Big news

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज… NIA कार्यालय के उद्घाटन समेत इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल…

इम्पैक्ट डेस्क.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। गृह मंत्री शाह आज करीब पांच घंटे राजधानी रायपुर में बिताएंगे। अपने दौरे के दौरान अमित शाह कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान अमित शाह मुख्य रूप से एनआईए कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही बीजेपी के प्रदेश पार्टी नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

2 बजे राजधानी पहुंचेंगे गृह मंत्री शाह

गृह मंत्री अमित शाह जारी शेड्यूल के अनुसार दोपहर 2 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर उड़ाने भरने के बाद 2 बजकर 5 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

एनआईए भवन का करेंगे उद्घाटन

नवा रायपुर के सेक्टर-24 में एनआईए भवन का उद्घाटन करेंगे। अमित शाह ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक एनआईए के मुख्यालय में लोकार्पण समारोह में रहने के बाद शाम 4 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार पहुंचेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताब मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ विषय पर एक सेमिनार कार्यक्रम में भाग लेंगे।

error: Content is protected !!