cricket

अक्षय कुमार ने प्लेऑफ को लेकर भविष्यवाणी की, चार पसंदीदा टीमों के नाम बताए हैं, जो 17वें सीजन के प्लेऑफ में एंट्री कर सकती हैं

नई दिल्ली
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ को लेकर भविष्यवाणी की है। अक्षय ने अपनी उन चार पसंदीदा टीमों के नाम बताए हैं, जो 17वें सीजन के प्लेऑफ में एंट्री कर सकती हैं। उनकी लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) नहीं है। सीएसके डिफेंडिंग चैंपियन है। चेन्नई ने पिछले साल गुजरात टाइटंस (जीटी) को हराकर पांचवीं ट्रॉफी जीती थी। अक्षय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का प्रमोशन कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे।

अक्षर और टाइगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ बातचीत में प्लेऑफ की पसंदीदा टीमों का खुलासा किया। अक्षर ने कहा, ''मुझे लगता है कि पंजाब किंग्स (पीबीकेएस), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) प्लेऑफ में जाएंगी।'' इरफान ने अक्षय से पूछा कि आपकी लिस्ट में सीएसके नहीं है? इसपर अक्षर ने कहा, ''अभी नहीं।'' वहीं, टाइगर की पसंदीदा प्लेऑफ टीमें- मुंबई, चेन्नई, आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) हैं।

अक्षय द्वारा सीएसके का पत्ता काटने पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''अक्षय ने जिन टीमों का नाम लिया है, वे सभी पॉइंट्स टेबल में नीचे से टॉप-4 में रहेंगी।'' दूसरे ने कमेंट किया, ''ऐसा लगता है कि अक्षय सर को जिस टीम का नाम याद आया, उन्होंने उसका जिक्र कर दिया।'' तीसरे ने कहा, ''कुछ तो सोचो अक्षय भाई। टॉप पर रहने वाली टार टीमों के बारे में पूछा गया है।'' अन्य ने लिखा, ''लगता है कि अक्षय कुमार आईपीएल नहीं देख रहे हैं।''

 

error: Content is protected !!