District Beejapur

निवास प्रमाण पत्र की जांच के लिए विशेष समिति बनाए प्रशासन : फूलचंद…
स्थानीय भर्तियों में फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत पर भाजयुमो नेता का बयान…
बाहरी जिलों के युवाओं द्वारा दावेदारी करने का लगाया आरोप…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेष कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा ने स्थानीय भर्तियों में फर्जी निवास प्रमाण पत्र से जुड़ी शिकायत को लेकर सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। फूलचंद का कहना है स्थानीय भर्तियों में बाहरी उम्मीदवारों द्वारा फर्जी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत के सहारे दावेदारी की जा रही है। लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही है। जिसे लेकर स्थानीय युवाओं में रोष व्याप्त है, बावजूद इस तरह के मामले थमने के बजाए रोज सामने आ रहे हैं। प्रशासन ऐसे मामलों में अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। रिष्वत लेकर ऐसे प्रमाण पत्र तैयार किए जा रहे हैं। जारी विज्ञप्ति में फूलचंद ने आरोप लगाया कि जिले में स्थानीय स्तर पर होने वाली भर्तियां केवल नाम की रह गई है। भ्रष्टाचार के चलते लोकल भर्तियों में बाहरी उम्मीदवार फर्जी सर्टीफिकेट के जरिए दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। नतीजतन स्थानीय बेरोजगारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस तरह के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में संलिप्त उन शासकीय कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उनका यह भी कहना है कि रोजगार नहीं मिलने से जिले के बेरोजगार युवा दूसरे राज्यों में पलायन करने मजबूर है। वहां पुलिस उन्हें नक्सली बताकर जेलों में ठूंस देती है या ठेकेदार बंधक बना लेते हैं। ऐसे अनगिनत मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए स्थानीय बेरोजगारों को हित में प्रशासन को इस मामले में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। उनकी मांग है कि निवास प्रमाण पत्र की जांच के लिए प्रशासन भर्तियों में पृथक समिति का गठन करें, जिससे फर्जीवाड़ा करने वाले उम्मीदवारों समेत संलिप्त दोषियों की पहचान उजागर कर उन पर कार्रवाई की जा सकें।

error: Content is protected !!