D-Bastar DivisionSarokar

पर्सनल डिस्टेंस का पालन कराने सड़कों पर उतरा प्रशासन

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
कोरोना, लाक डाउन व शोसन डिस्टेंस के बाद अब पर्सनल डिस्टेंस का पालन कराने सड़कों पर उतरा प्रशासन। तहसीलदार, डीएसपी व नगर पालिका की टीम ने दुकान-दुकान जाकर दस्तक दी और समझाईश भी दी।
गुरूवार सुबह 10 बजे से ही तहसीलदार आरपी बघेल, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा व नगर पालिका सीएमओ आशीष कोर्राम सड़कों पर उतर गए। पहले तो मलकानगिरी चैक पर काफी देर तक बेवजह घूमने निकले दुपहिया सवार को रोककर हिदायत दी और कुछ लापरवाह लोगो पर चालानी कार्रवाई भी कि ये ऐसे लोग थे जो बिना मास्क लगाऐं घूम रहे थे। उसके बाद टीम ने दुकान-दुकान जाकर समझाईश दी और पर्सनल डिस्टेंस कैसे रखे और इसका पालन कैसे करे इस पर विस्तृत जानकारी दी। लोगो से अपील की कोरोनो को लेकर गंभीरता दिखाऐं और शासन के निर्देशों का पालन करे।

इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि शोसल व पर्सनल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। लोगो को जागरूक व समझाईश दी जा रही है ताकि शासन के नियमों का पालन हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!