National News

भारत-पाकिस्तान में सरग्रम तस्करों ने अब शमशान घाटों को भी तस्करी करने के लिए प्रयोग करना शुरू कर दिया

अमृतसर
भारत-पाकिस्तान में सरग्रम तस्करों ने हॉकी ग्राउंड गुरुद्वारों के नजदीक अंदर लोकेशन के बाद अब शमशान घाटों को भी तस्करी करने के लिए प्रयोग करना शुरू कर दिया है । जानकारी के अनुसार बीएसएफ अमृतसर की टीम ने गांव नंगलम के इलाके में स्थित श्मशान घाट के पास 7 करोड़ की हैरोइन जब्त की है, जिसको ड्रोन के जरिए फेंका गया था। इसी कड़ी में एक अन्य ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ की टीम ने BOP के इलाके में एक पाकिस्तान ड्रोन को जब्त किया है।

हालांकि इस समय कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के चलते पूरे जिले में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के दस्ते मौजूद हैं और जबरदस्त तरीके से वाहनों की चेकिंग की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी बॉर्डर फेंसिंग के आसपास और सीमावर्ती गांव में ड्रोन की मूवमेंट और हैरोइन की खेप गिरने का सिलसिला लगातार जारी है।

error: Content is protected !!