National News

कार्मिक मंत्रालय के जारी एक बयान के अनुसार पूर्व राजनयिक संजय वर्मा बने UPSC के सदस्य

नई दिल्ली
कार्मिक मंत्रालय के गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार पूर्व राजनयिक संजय वर्मा को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी वर्मा ने गुरुवार को यूपीएससी सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। बयान में कहा गया कि शपथ यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने दिलाई। आयोग भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), आईएफएस और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है।

'संजय वर्मा कई देशों में रह चुके हैं राजदूत'
यूपीएससी सदस्य को छह साल की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक नियुक्त किया जाता है। वर्मा स्पेन और अंडोरा, इथियोपिया, जिबूती और अफ्रीकी संघ में भारत के राजदूत रह चुके हैं।

error: Content is protected !!