Breaking NewsMadhya Pradesh

नगर परिषद के पशु वाहन से हुई रैली के दौरान दुर्घटना,घायल का जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार

डिंडोरी
आखिर रैली के दौरान पशु वाहन का क्या काम किसके आदेश से ओर क्यू जन सैलाब के बीच लेकर गए पशु वाहन यह एक चिंतनीय विषय है.भीड़ कोई भी बड़ी घटना घटित होने की संभावना हो सकती थी आखिर घटना घटित हुई पशु वाहन में चलने वाले एक युवक पशु वाहन से गिरने से गंभीर चोटे आई नगर परिषद में कार्यरत होने से मामला बही के बही शांत हो गया किंतु वही घटना किसी और के साथ होती तो एक बड़े मामले का रूप ले सकती थी

यह है पूरा मामला

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को समूचे भारत में  अयोध्या में होने वाले राम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में विशाल रैलीयों का आयोजन हर जिले हर गांव में राम भक्तो द्वारा किया जा रहा था।इसी प्रकार जिला मुख्यालय में भी प्रता: काल से ही लोगो में एक उत्साह देखा गया इसी दौरान दोपहर को लगभग 1:00 बजे के आसपास हेमराज बनवासी पिता बसंत लाल निवासी ग्राम कनई सांगवा उम्र लगभग 18 वर्ष जो की नगर परिषद का एक दैनिक वेतन भोगी श्रमिक है नगर परिषद के पशु वाहन  से अवधिया लॉज के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पशु वाहन वाली ट्राली से अचानक नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसे हाथ पैर चेहरे और सीने में  गंभीर चोट आईहै। और पैर पर भी सूजन है।जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। आखिर भारी पशु वाहन कार्यक्रम के दौरान अंदर कैसे और किसके आदेश से आया ये जांच का विषय है

error: Content is protected !!