Politics

इंडिया गठबंधन की आज बड़ी वर्चुअल बैठक हुई, मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का भी अध्यक्ष बनाया, नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाया गया

नई दिल्ली
इंडिया गठबंधन की आज बड़ी वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का भी अध्यक्ष बनाया गया। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा सीट शेयरिंग में आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा की गई।

संयोजक पद के प्रस्ताव पर पहले नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। इस बैठक में आरजेडी के मुखिया लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई और नेता भी शामिल हुए।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके नाम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री पद के लिए रखा था। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके प्रस्ताव का समर्थन किया था। आपको यह बता दें कि इस बैठक में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए।

 

error: Content is protected !!