International

8000 हमास आतंकियों का सफाया, लीडर तक न बचा, उत्तरी गाजा पर इजरायली सेना का बड़ा दावा

गाजा
इजरायली सुरक्षा बलों ने उत्तरी गाजा में हमास को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हागरी ने इस बात की जानकारी दी। इसके मुताबिक इलाके में करीब 8000 हमास आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। इसके अलावा इलाके में दसियों हजार हथियार और लाखों डॉक्यूमेंट्स को सीज किया जा चुका है। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी गाजा पट्टी में हमास आतंकी अब नेतृत्वविहीन हो चुके हैं। उनके पास निर्देश देने के लिए कोई कमांडर भी नहीं बचा है।

जबालिया इलाके को कराया मुक्त
डैनियल हागरी ने बताया कि जबालिया इलाके में हमने बटालियन कमांडर, डिप्टी ब्रिगेड कमांडर्स और फील्ड में आतंकियों का नेतृत्व करने वाले 11 कंपनी कमांडर्स को मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने बताया कि इलाके में जिस सबसे वरिष्ठ आतंकी को मारा गया, वह अहमद रैंडर है। कमांडर्स को मार गिराने के बाद आतंकियों के लिए संगठित होकर लड़ना मुश्किल हो गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद कई आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। हागरी ने आगे बताया कि जबल्या एक घनी आबादी वाला इलाका है। इस तरह के इलाके में प्रवेश से पहले हमें लोगों को वहां से निकाल देते हैं, ताकि आम लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे।

ऐसे चलाया मिशन
इजरायली सेना के प्रवक्ता के मुताबिक यहां पर एक इंडोनेशियाई अस्पताल समेत दो हॉस्पिटल थे। यहां पर अंडग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर, हथियार और मिलिट्री इक्विवमेंट्स थे। दोनों जगहों पर स्पेशल मिशन चलाकर टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म किया गया। इस दौरान यह ख्याल रखा गया कि डॉक्टरों, मेडिकल टीमों या मरीजों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। सेना ने बताया कि लोगों को इसलिए वहां से हटाया गया कि कहीं हमास आतंकी आम लोगों का भेष बनाकर बचने या हमला करने की कोशिश न करें। इसके मुताबिक केवल जबालिया में ही 670 हवाई हमले किए गए। यह हमले इंटेलीजेंस सूचनाओं के आधार पर ठीक निशाने पर और अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करते हुए किए गए। इसके बाद जमीनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

 

error: Content is protected !!