Thursday, May 16, 2024
news update
Madhya Pradesh

कल से 16 हजार मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे 80 मास्टर ट्रेनर

भोपाल
जिले में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए 16 हजार मतदान कर्मचारियों को कल यानि एक अप्रैल से 80 मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शहर के सात केंद्रों पर छह अप्रैल तक सुबह 11 से शाम चार बजे तक चलेगा। जिसमें सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना आवश्यक है। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि आठ केंद्रों पर वह ईवीएम, माक पोल, मतदान, मतदान सामग्री लेने से लेकर जमा कराने तक की बारिकियां सीखेंगे। प्रशिक्षण में उन्होंने क्या सीखा? जिसके लिए उन्हें परीक्षा भी देना पड़ेगी। फेल होने वाले कर्मचारी को फिर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर दो हजार 363 हो गई है।

10 प्रतिशत कर्मचारी रहेंगे रिजर्व
लोकसभा चुनाव में कुल 2299 में मतदान केंद्र एवं 64 सहायक मतदान केंद्र हैं । इस तरह आठों विधानसभा क्षेत्रों में 2363 मतदान केंद्र रहेंगे। प्रत्येक केंद्र पर चार अधिकारी -कर्मचारी (पीओ, पी एक , पी दो, और पी तीन)की ड्यूटी लगेगी। इसके अलावा 10 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व रहेंगे। जिससे जरूरत पड़ने पर उनकी ड्यूटी लगाई जा सके।

सीहोर विधानसभा क्षेत्र का प्रशिक्षण वहीं पर होगा
भोपाल लोकसभा में आठ विधानसभा क्षेत्र बैरसिया, नरेला, गोविंदपुरा,हुजूर,भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, भोपाल दक्षिण-पश्चिम और सीहोर शामिल हैं। भोपाल जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों को यहीं पर प्रशिक्षण मिलेगा। जबकि सीहोर विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों को सीहोर में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यहां बनाए गए हैं प्रशिक्षण केंद्र
सीईओ ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण में मतदान दल के सभी सदस्य पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक,दो, तीन को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण मौलाना आजाद प्रौद्योगिकी संस्थान, माडल हायर सेकेंडरी स्कूल, बीएसएस कालेज, रविंद्र भवन पुराना सभाग्रह, संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गोविंदपुरा , सभागार राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान एवं समन्वय भवन (अपेक्स बैंक) टीटीनगर आदि केंद्रों में आयोजित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!