GadgetsTechnology

नए-पुराने सभी OnePlus फोन्स में चलेगा ताबड़तोड़ 5G… कंपनी ने दिया सबसे बड़ा अपडेट…

इम्पैक्ट डेस्क.

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus की ओर से अपने यूजर्स को अच्छी खबर दी गई है और इसके ढेरों स्मार्टफोन्स के लिए 5G नेटवर्क्स सपोर्ट रोलआउट कर दिया गया है। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने साल 2020 के बाद से लॉन्च सभी 5G स्मार्टफोन्स के लिए लेटेस्ट अपडेट रिलीज किया है। इसका मतलब है कि कंपनी के सभी नए-पुराने 5G मॉडल्स को अब भारत में 5G कवरेज मिलेगी।

वनप्लस के जिन स्मार्टफोन्स में अब रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की 5G कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा, उनमें सबसे सस्ते OnePlus Nord CE 2 Lite 5G से लेकर फ्लैगशिप OnePlus 10 Pro 5G तक शामिल है। आपको बता दें, कंपनी ने साल 2020 से ही भारत में 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन्स लॉन्च करने शुरू कर दिए थे और OnePlus 8 लाइनअप से लेकर सभी नए फोन 5G प्रोसेसर के साथ आए हैं। 

कंपनी ने आधिकारिक रिलीज में दी जानकारी
आधिकारिक प्रेस रिलीज में वनप्लस ने बताया है कि साल 2020 में लॉन्च OnePlus 8 सीरीज और अफॉर्डेबल OnePlus Nord सीरीज के डिवाइसेज से लेकर सभी नए मॉडल्स तक में अब भारतीय टेलिकॉम कंपनियों की 5G सेवाओं का फायदा मिलेगा। Airtel और Jio 5G सेवाएं यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गई हैं, वहीं Vi 5G सेवा जल्द रोलआउट हो सकती है। वनप्लस ने दिल्ली में Vi के साथ भी 5G टेस्टिंग की है।

India Mobile Congress में दिखाई थी 5G क्षमता
वनप्लस ने नई दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में रिलायंस जियो, एयरटेल और Vi के साथ मिलकर 5G टेक्नोलॉजी और इससे जुड़ी अपनी क्षमता दिखाई थी। भारत के जिन शहरों में 5G रोलआउट शुरू हो चुका है, उनमें यूजर्स को 5G नेटवर्क मिलना शुरू हो जाएगा और वे हाई-स्पीड इंटरनेट से जुड़ पाएंगे। 5G के साथ यूजर्स को 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलने का दावा किया गया है। 

अपना फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट करने के बाद यूजर्स OnePlus 8 सीरीज, OnePlus 9 सीरीज और OnePlus 10 सीरीज के अलावा OnePlus Nord और Nord CE सीरीज में 5G इंटरनेट ऐक्सेस कर सकते हैं।

error: Content is protected !!