District Beejapur

रत्ती भर काम नहीं, ठेकेदार को कर दिया 58 लाख का भुगतान… pmgsy में फिर उजागर अफसरों की कारस्तानी… जिला पंचायत सदस्य बसन्त ताटी ने उठाई कार्रवाई की मांग…

इम्पेक्ट न्यूज. बीजापुर।

बीजापुर जिला के भोपालपटनम तहसील अंतर्गत खास पारा से बारेगुड़ा तक पाँच किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हेतु प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एक करोड़ नब्बे लाख रुपए की स्वीकृति मिली थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदार से सांठगांठ कर कार्य किए बिना ही लगभग अट्ठावन लाख रुपए का आहरण कर भुगतान करने का आरोप लगाया।

जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा की क्षेत्रवासियों द्वारा हमेशा इस सड़क की दुर्दशा से काफी परेशान होकर मेरे क्षेत्र प्रवास के दौरान लगातार इस सड़क निर्माण कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ कराने की मांग करते रहे,

लेकिन इस मामले का खुलासा तब हुआ जब हमलोग जिला पंचायत की सामान्य सभा में प्रधानमंत्री सड़क विभाग की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान यह बात मेरे संज्ञान में आया की ठेकेदार एवं अधिकारियों ने मिलीभगत कर कार्य किए बिना ही एक बड़ी राशि का बंदरबांट किया है।

तब मैंने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से लिखित में करते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच कर हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।मेरी शिकायत पर जिला कलेक्टर ने इस कार्य की जांच हेतु एक कमेटी का गठन करते हुए 15 दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है जिला पंचायत सदस्य ने कहा की अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन उक्त शिकायत के प्रति कितनी गंभीरता दिखाती है।

श्री ताटी ने यह भी कहा कि कलेक्टर द्वारा दिए गए तय समय सीमा में जांच होती है अथवा नहीं? यदि जांच में विलंब कर दोषियों को बचाने का प्रयास किया गया तो इसके लिए मुझे बाध्य होकर जनता के साथ जनता के लिए जन आंदोलन करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!