Big news

55 सिख अफगानिस्तान से दिल्ली लाए गए… बोले- काबुल में हालात ठीक नहीं, जेल में बाल काटे गए…

इम्पैक्ट डेस्क.

पिछले साल अफगानिस्तान में तालिबान के फिर सत्तारूढ़ होने के बाद बचे भारतवंशियों को भी स्वदेश लाने का काम जारी है। रविवार को 55 अफगानी सिखों को विशेष विमान से भारत लाया गया। उन्होंने बताया कि वहां हालात ठीक नहीं हैं। अल्पसंख्यकों को बंदी बनाए जाने और जेल में उनके बाल काटने की भी शिकायत की। 

एक अफगान सिख-बलजीत ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। मुझे चार महीने कैद रखा गया। तालिबान ने हमें धोखा दिया है, उन्होंने हमारे बालों को जेल में काट दिया है। मैं भारत और हमारे धर्म में लौटने के लिए आभारी और खुश हूं।‘ 

एक अफगान सिख सुखबीर सिंह खालसा ने दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से चर्चा में कहा कि ‘हम भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उसने हमें तत्काल वीजा दिया और हमें भारत पहुंचने में मदद की। हम में से कई के परिवार अभी भी वहीं छूट गए हैं। अफगानिस्तान में अब भी 30-35 लोग फंसे हुए हैं।

error: Content is protected !!