Accident

फिल्म देखकर लौट रही थीं 4 महिला आरक्षकों कार सवार युवक ने रौंदा… 3 की हालत गंभीर…

इंपैक्ट डेस्क.

राजधानी भोपाल में एक बार फिर हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है। बेकाबू एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे चल रही चार महिला आरक्षकों को उड़ा दिया। हादसा इतना जोरदार हुआ कि बेकाबू कार चालक 200 मीटर तक दो महिला आरक्षकों को घसीट ले गया। कार का कांच फूट गया, लेकिन ब्रेक नहीं लगाए। गनीमत रही कि कार डिवाइडर से टकरा कर रुक गई।

इस हादसे में घायल हुई महिला आरक्षक शिवानी सोलंकी औऱ अर्चना राय की हालत गम्भीर होने पर जेपी हॉस्पिटल से नर्मदा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जबकि, प्रिया राठौर औऱ प्रिया मीणा को जेपी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। बैचमेट्स आरक्षक प्राची ने बताया कि चारों महिला आरक्षक अपनी बैचमेट्स के साथ रंगमहल टॉकीज से गंगूबाई मूवी देख कर गेस्ट हाउस लौट रही थी। मूवी देखने के लिए 12 महिला आरक्षक साथ में गई थी।

इनमें से आठ महिला आरक्षक ऑटो करके गेस्ट हाउस निकल गई। हादसे का शिकार हुई चारों महिला आरक्षकों को ऑटो नहीं मिला, जिससे वह पैदल पैदल गेस्ट हाउस जा रही थी। टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक चारों महिला आरक्षकों ने एक महीने पहले ही भोपाल जिले में अलग-अलग जिलों से आकर आमद दी है। इनमें शिवानी बैतूल जिले से, अर्चना राजगढ़ से, प्रिया राठौर पन्ना औऱ प्रिया मीणा राजगढ़ जिले से भोपाल आई हैं। चारों महिला आरक्षक पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने पर भोपाल जिले में ट्रांसफर हुआ, जिसके बाद उन्हें ट्रैफिक थाने में पोस्टिंग की गई है।

सहर्ष नाम के कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसकी कार को जप्त कर लिया है। हादसा रात 12 बजे डिपो चौराहे पर हुआ। बता दें कि 30 जून 2021 को हबीबगंज थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी को एक एक्सयूवी कार चालक ने उड़ा दिया था। सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई थी। सब इंस्पेक्टर मांझी हनुमानगंज थाने में पदस्थ थे, ड्यूटी घर बाइक से घर लौट रहे थे। फिलहाल चारों महिला आरक्षकों को टक्कर मारने के हादसे के मामले में टीटी नगर थाना पुलिस तहकीकात में जुट गई है।

error: Content is protected !!